रविवार, मार्च 08, 2009

कितनी गिरहें खोली हैं मैने :[Gulzar saab's Poem on Women’s Day]

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गुलज़ार साब की एक बेहद संवेदनशील रचना .. कितनी गिरहें खोली हैं मैने, कितनी गिरहें अब बाकी हैं.. ये रचना गुलज़ार साब ने सबसे पहले जयपुर में सुनाई थी.. और बाद में भुपेन्द्र-मिताली के साथ उनके एलबम "चाँद परोसा है" में मिताली की आवाज़ में प्रस्तुत हुई।


कितनी गिरहें खोली हैं मैने
कितनी गिरहें अब बाकी हैं

पांव मे पायल, बाहों में कंगन, गले मे हन्सली,
कमरबन्द, छल्ले और बिछुए
नाक कान छिदवाये गये
और ज़ेवर ज़ेवर कहते कहते
रीत रिवाज़ की रस्सियों से मैं जकड़ी गयी

उफ़्फ़ कितनी तरह मैं पकड़ी गयी...

अब छिलने लगे हैं हाथ पांव,
और कितनी खराशें उभरी हैं
कितनी गिरहें खोली हैं मैने
कितनी रस्सियां उतरी हैं

कितनी गिरहें खोली हैं मैने
कितनी गिरहें अब बाकी हैं

अंग अंग मेरा रूप रंग
मेरे नक़्श नैन, मेरे भोले बैन
मेरी आवाज़ मे कोयल की तारीफ़ हुई
मेरी ज़ुल्फ़ शाम, मेरी ज़ुल्फ़ रात
ज़ुल्फ़ों में घटा, मेरे लब गुलाब
आँखें शराब
गज़लें और नज़्में कहते कहते
मैं हुस्न और इश्क़ के अफ़सानों में जकड़ी गयी

उफ़्फ़ कितनी तरह मैं पकड़ी गयी...

मैं पूछूं ज़रा, मैं पूछूं ज़रा
आँखों में शराब दिखी सबको, आकाश नहीं देखा कोई
सावन भादौ तो दिखे मगर, क्या दर्द नहीं देखा कोई
क्या दर्द नहीं देखा कोई

फ़न की झीनी सी चादर में
बुत छीले गये उरियानि के
तागा तागा करके पोशाक उतारी गयी
मेरे जिस्म पे फ़न की मश्क़ हुई
और आर्ट-कला कहते कहते
संगमरमर मे जकड़ी गयी

उफ़्फ़ कितनी तरह मैं पकड़ी गयी...

बतलाए कोई, बतलाए कोई
कितनी गिरहें खोली हैं मैने
कितनी गिरहें अब बाकी हैं

12 टिप्‍पणियां:

Alpana Verma ने कहा…

अब छिलने लगे हैं हाथ पांव,
और कितनी खराशें उभरी हैं
कितनी गिरहें खोली हैं मैने
कितनी रस्सियां उतरी हैं
bhaavabhivyakti bhi khuub hai!Gulzaar sahab ki baat hi miraali hai..
bahut hi sundar rachna yaad dilane hetu abhaar!
Mitali ji ki awaz mein sunwa bhi dete to chaar chand lag jaatey!]

Pavan ने कहा…

शुक्रिया!

फ़िलहाल तो आप इसे

http://www.musicindiaonline.com/music/ghazals/s/album.7291/

पे सुन सकती हैं

कुश ने कहा…

शुक्रिया पवन जी.. इसे यहाँ पोस्ट करने के लिए..

Akhileshwar Pandey ने कहा…

वाकई,
गुलजार साहब का तो जवाब नहीं। मौजू गजल के लिए शुक्रिया।

दिपाली "आब" ने कहा…

आँखों में शराब दिखी सबको, आकाश नहीं देखा कोई
सावन भादौ तो दिखे मगर, क्या दर्द नहीं देखा कोई
क्या दर्द नहीं देखा कोई

waah..!! is se jyada kuch kahungi to meri jubaan ladkhada jayegi...

bahut bahut shukriya pawan ji ise share karne ke liye

नीलिमा सुखीजा अरोड़ा ने कहा…

गुलजार साहब जिस शब्द की मिट्टी को छू देते हैं. उसे सोना कर देते हैं

Pavan ने कहा…

मिट्टी को सोना करने का हुनर तो बहुत से शायरों के पास है..

मगर सोने की चमक के साथ मिट्टी की महक को बरक़रार रखने में गुलज़ार साब का कोई सानी नहीं!

बेनामी ने कहा…

Gulzar Is zamane ke mirza galib nahin
galib us zamane ke gulzar huaa karte the...

Hitesh

rakesh kumar ने कहा…

jab raksha karne wala hi ban baitha hai haiwaan yahan,
jab Raam nahi Raavan ka ghar ghar chalta hai ab raaj yahan,
phir ghar ghar mein kyun dewaali ke deep jalaaya karte hain,
ab aajadi ke paimaane kuch badle badle lagte hain..

Unknown ने कहा…

ATISUNDER

Unknown ने कहा…

गुलज़ार साहब आज के समय के मिर्जा गालिब है और इस में कोई दो राय नहीं है

Unknown ने कहा…

Behad dilkash