गुरुवार, मार्च 26, 2009

ऑस्कर पहुंचा बोस्किआना (Oscar Arrived at Boskyana)

गुलज़ार साब ऑस्कर समारोह में नहीं जा पाये मगर अब परम्परा के मुताबिक गुलज़ार साब की ऑस्कर ट्रॉफी सोमवार को उनके घर बोस्किआना पहुंच गई है ।

Picture Courtesy : Meghna Gulzar
[साभार : मेघना गुलज़ार - ऑस्कर के आगमन पर ये खूबसूरत तस्वीर बिटिया मेघना के द्वारा ली गई है । शुक्रिया मेघना! इस लम्हे को हम सब के साथ बांटने के लिये]


बोस्किआना में पहले ही ट्रॉफियों का इक भरा पूरा परिवार, अपने इस नवीनतम सदस्य के लिये जगह बनाने में लग गया है!

5 टिप्‍पणियां:

बेनामी ने कहा…

शुक्रिया, इस खूबसूरत लम्हे के लिये
thanks for sharing

Sili Nazme ने कहा…

maza aa gaya sir ke haath me phir se ek khusbu,,jo mahaka rahi pure hindustan ko..
jai ho

regards
Anil Jeengar
09221734529

दिपाली "आब" ने कहा…

wow.
thanx pawan ji

Unknown ने कहा…

हम हिन्दुस्तानियों के लिए गर्व का विषय है कि एक योग्य व्यक्ति का सम्मान हुआ
गुलज़ार जी कि कृतियाँ इसी तरह खुशबू फैलाएं यही कामना
शेखर सेन

प्राजक्त ने कहा…

jay ho gurudev !!